लड़की – गर्मी बहुत है
लड़का – हम्म पसीने से लथपथ हो रहे हैं
लड़की – कहीं बाहर घूमने चलें
लड़का – नहीं
लड़की – चलो ना प्लीज़
घूमने में कितना मजा आता है ना ?
लड़का –
.
एक दो बार बिल तुम दे दो तो
मुझे भी मजा आये 🙂 🙂
लड़की बेहोश
गधा: मेरा मालीक मुझे बहुत पीटता है
कुत्ता: तुम भाग क्यो नही जाते
गधा: मालिक की खुबसुरत लडकी जब पढाई
नही
करती तो मालिक कहता हैं की
"तेरी शादी गधे से कर दुंगा"
बस इसी उम्मीद से टीका हुं./
एक अमेरिकी डॉक्टर भारत आया।
बस स्टैंड पर एक किताब देखते ही
उसे दिल का दौरा पड़ गया।
20 रुपए की इस किताब का नाम था …
“30 दिन में डॉक्टर कैसे बनें!”.
Lockdown Jokes:
पहली बार मैं लॉकडाउन के कारण दिल्ली घूमने नहीं जा पाऊंगा...
इससे पहले हर बार की वजह पैसे की कमी होती थी।
टीचर – बेटा कबूतर (Kabutar) पर एक वाक्य बनाओ…
स्टूडेंट – शाम को पी हुई दारु, साली Kab Utar जाती है… पता ही नहीं चलता…
टीचर अभी तक बेहोश है