वो लड़के चालान कैसे भरेंगे
जो पेट्रोल पंप पर जाकर बोलते थे
२० Rs का डाल दो |
पाकिस्तान में गणित का सवाल.हसन के पास 2 टिफीन है. एक वो महमूद को और दूसरा अल्ताफ को देता है.धमाके का क्षेत्रफल और मृतकों की संख्या बताए?
जिन लड़कियों को क्रिकेट में इंटरेस्ट
होता हैं ना उनसे कोई लड़का
सेट नही होता क्योकि वो हर
लडके में
विराट कोहली ढूंढती हैं.
टीचर: IPL क्या है?...स्टूडेंट: जहां 7 टीमें आपस में खेलकर यह तय करती हैं कि CSK के साथ फाइनल कौन खेलगा?
वो कौन सी चीज है,
जो हमेशा आपकी ही रहेगी
आपकी बीवी की नहीं हो सकती..?
.
गलती..!!!