सभी महिलाओं से अनुरोध:
कृपया 15 फरवरी तक अपने पतियो पर विशेष नजर रखे।
नही तो…
“नजर हटी सौतन पटी”
जनहित मे जारी!!
पत्नी चारपाई पर सो रही थी
अचानक नीचे गिर पड़ी
पति – अरी क्या हुआ क्यों लुढ़क गयी
पत्नी – अरे देखा नहीं भूकंप से
चारपाई हिल गयी थी
पति – क्यों झूठ बोल रही है,,
तू गिरी है इसी वजह से तो भूकंप आया है
पत्नी से लड़ाई करके पति घर से चला गया।
रात को उसने बाहर से ही फोन किया....
....और बोला :- खाने में क्या बना है?
पत्नी :- जहर
पति :- मैं देर से आऊंगा, तुम खाकर सो जाना और हां...
... लड़ाई होती रहती है , तुम भूखी मत सोना।
Wife: How much do u love me...???Husband: 78.125%Wife: Why not 100%...??Husband: 28 % GST on luxurious items...!!
जो खुद गुलाब है, उसे क्या गुलाब दूं.
ऐसा बोलकर रोज डे पर पति ने 50 रुपये बचा लिए.