बहुत रिसर्च करने के बाद
पता चला कि
फलाना ढिमाका को अंग्रेजी
में ETC ETC कहते है
चाहत तुम्हारी - रविवार की तरहहकीकत जिंदगी - सोमवार की तरह...!!
बेटा : पापा एक बात बोलू?
.
पापा : हा
बेटा : फेसबुक पर मेरे 15 फेक आईडी है
पापा : हरामखोर तू मुझे क्यों बता रहा है
बेटा : आप जिस रिया को 10 दिन से चाय पे बुला रहे है वो मै ही हु
पापा : दे थप्पड़ दे लात दे थप्पड़ दे लात
लड़की ATM पर पप्पू से-भईया मुझे अपना बैलेंस चेक करना है,
प्लीज हेल्प मी ।
पप्पू ने एक जोर की लात मारी ।।।
लड़की गिर गई।
पप्पू आपका बैलेंस तो बहुत ख़राब है।।। 😂😂😂😂😂😂😂
ऑफिसर: देखो हमें चौकीदार ऐसा चाहिए जो समझदार हो, चुस्त हो, चालाक हो और जरूरत पड़ने पर जिसे हम डांट भी सकें। यदि तुम्हारे अंदर यह गुण हो तो तुम्हें हम शामिल कर सकते हैं।
उम्मीदवार: साहब यह सब गुण हमारी बीवी में हैं कहो तो उसे बुला लाऊं।