जिंदगी में सिर्फ पाना ही सबकुछ नहीं होता,
.
उसके साथ नट बोल्ट भी चाहिए...🔧🔩.
महादेव मिस्त्री
😂😂😂😂😂
पत्नी चारपाई पर सो रही थी
अचानक नीचे गिर पड़ी
पति – अरी क्या हुआ क्यों लुढ़क गयी
पत्नी – अरे देखा नहीं भूकंप से
चारपाई हिल गयी थी
पति – क्यों झूठ बोल रही है,,
तू गिरी है इसी वजह से तो भूकंप आया है
नीतीश ने कहा शराब छोड़
दो,
बीजेपी ने कहा मांस छोड़
योगी ने कहा रोमांस छोड़ दो,
एक दिन मोदीजी अाकर बस ये कह दे कि बीवी को ही छोड़ दो..बस गर्लफ्रेंड रखो
माँ क़सम ज़िन्दगी भर मोदी को वोट देकर जिताउँगा रे..
IPL में CSK के बॉलर से पछो –दुःख क्या होता है?विकेट बॉलर लेता है और कमेंट्री करनेवाले बोलते हैं –धोनी की रणनीति काम आई,धोनी जानते हैं विकेट कैसे लेना हैं.