पुराने जमाने में जब कोई अकेला बैठकर हंसता था
, तो लोग कहते थे… कि इसपर कोई भूत- प्रेत का सांया है..!!
आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है तो कहते हैं…
मुझे भी SEND कर दे 😝😝
टीचर – कल स्कुल क्यों नहीं आया ?
पप्पू – अरे सर, कल तो छुट्टी थी न त्योंहार की ।
टीचर – कल कौन-सा त्योंहार था बे…
पप्पू – IPL
पत्नि मायके से वापिस आयी,,, 😊 😊
पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा,,,, 😀😀😁😂
पत्नि,,, ऐसे क्यो हसं रहे हो 😯,,!!!!
पति,,,, गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आये उसका सामना हंसते हुये करो 😐😐😐😐😐😐
सेवा में,
श्री बादल भगवान जी,
सूर्यलोक
विषय :- गर्मी कम करने हेतु आवेदन पत्र,
महोदय:-
सादर निवेदन है कि गर्मी ज्यादा पड़ रही है जिसकी वजह से प्यारी प्यारी लड़कियॉ गर्मी से बचने के लिए मुहं पर दुपट्टा रख रही है तो लड़के उनका चेहरा नही देख पा रहे है। जिस कारण Ladko ke दिन बेचैनी में कट रहे है , चेहरा ढका रहने से पहचानने में भी दिक्कत हो रही है कि अपनी वाली कौन है, ऐसे में इशारा करने पर चप्पल जूता खाने का भी भय बना रहता है
अत: आप से निवेदन है कि महोदयजी आप गर्मी में थोड़ी कटौती करे।
धन्यवाद,
All
कुंवारे लड़के ।