आपसे मिलने का मन कर रहा है, मन को समझाया तो दिल कह रहा है |
दिल को बताया तो आँखे रो पड़ी, उन्हें चुप कराया तो साँसे बोल पड़ी |
हैप्पी न्यू ईयर 2018 प्रिय
आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी सेविद्या मिले सरस्वती माता सेखुशिया मिले इस रब सेऔर प्यार मिले सब सेये दुआ है हमरे दिल से” न्यू ईयर मुबारक हो ”
जिंदगी का हर लम्हा कुछ सिखाता है
इस साल ने भी बहुत कुछ सिखाया है
नया सीखते रहिये कभी तो काम आएगा
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
न्यू ईयर के दिन –संता – भाई सिगरेट देनाबंता – लेकिन तूने तो कहा था किनयी साल से सिगरेट नहीं लूंगासंता – हाँ तो मैंने कहा थादुकानदार से नहीं लूंगातेरे से तो ले सकता हूँदे जल्दीनया साल 2018 मुबारक हो
“हर साल आता है,हर साल जाता है,इस साल आपको,वो सब मिलेजो आपकादिल चाहता है,नव वर्ष की मँगल कामनाएँ”