जिंदगी एक जंग है
जब तक बीबी संग है
मायके से हमारी मैडम फोन पर बोली: - क्या तुम हमें याद करते हो...??हमने कहा: 'पगली' याद करना इतना आसान होता तो दसवीं में टॉप ना कर जाते...!!!
सारे दिन आदमी को घर में
बनियान में देख के पत्नियों ये
समझने लगती है कि
उनकी शादी किसी दिहाड़ी मजदूर से हुई है
और उसी हिसाब से काम बताती है
शादी के 5 साल बाद...
वैलेनटाइन डे के दिन पति बीवी के लिए सफेद
गुलाब लाया।
बीवी : ये क्या सफेद गुलाब?
वैलेनटाइन डे के दिन तो रेड रोज देते हैं ना??
पति : अब जिंदगी में प्यार से ज्यादा
शांति की जरूरत है...!!
भारत मे सिर्फ 1% लडकियां ही क्रिकेट, टेनिस, हॉकी,
बैडमिन्टन जैसे खेल खेलती हैं,
.
बाकी 99% लडकीयां पत्नी बनकर , पती की जिंदगी से
खेलती हैं।।