रोज़ डे को अचानक Wi-Fi का सिगनल बंद हो गया,
फिर कुछ छानबीन करने पर पता चला
पडोसी ने बिल नहीं भरा.
दुनिया में भी पता नहीं कैसे कैसे कंगाल और गैर जिम्मेदार लोग भरे पड़े हैं।
पूरा दिन खराब हो गया.
लड़का :- तुम लड़किया लव मैरिज क्यों करती हो..?
लड़की :- अनजान नमूना मिलने से अच्छा है,
जाना पहचाना कमीना मिल जाये..!
लड़की :- तुम लड़के लव मैरिज क्यों करते हो..?
लड़का :- एनाकोंडा मिलने से अच्छा है
की पहले से पाली हुई नागिन मिले..!
😄😄😄😄😄😄😄😄😄
राहुल गाँधी जी ने गर्भवती महिलाओं को6000 rs की सहायता देने की घोषणा कीऔर इधर गाँव में –साली – जीजा जी हमने जूते छिपा दिये हैं अब आप क्या करोगे ?जीजा – जूते वापस दे दो अब तुम तो मेरी अच्छी साली हो,साली – नहीं मैं तो तीन हज़ार rs लूंगीजीजा का दोस्त – तीन हजार का क्या करोगीबोलो तो सरकार से 6000 दिलवा दूँ
राहुल गाँधी जी ने गर्भवती महिलाओं को
6000 rs की सहायता देने की घोषणा की
और इधर गाँव में –
साली – जीजा जी हमने जूते छिपा दिये हैं अब आप क्या करोगे ?
जीजा – जूते वापस दे दो अब तुम तो मेरी अच्छी साली हो,
साली – नहीं मैं तो तीन हज़ार rs लूंगी
जीजा का दोस्त – तीन हजार का क्या करोगी
बोलो तो सरकार से 6000 दिलवा दूँ
टीचर : एक टोकरी में 10 आम है , उसमें से २ आम सड़ गए , बताओ कितने आम बचे ?संजू : सर , 10 आमटीचर : वो कैसे ?संजू : सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना , केले तो बन नहीं जायेंगे 😂😂आज संजू एक वकील है|