Facts on Uzbekistan in hindi, Uzbekistan ! उज़्बेकिस्तान देश से जुड़े रोचक तथ्य

FACTS ON UZBEKISTAN IN HINDI, UZBEKISTAN ! उज़्बेकिस्तान देश से जुड़े रोचक तथ्य

FCT-6239

19 वीं शताब्दी के मध्य में यह क्षेत्र रूस के अधिकार में आ गया था. उस समय रूस को Union of Soviet Socialist Republics (सोवियत संघ) के नाम से जाना जाता था.

FCT-6240

प्रथम विश्व युद्ध के बाद उज़्बेकिस्तान की जनता ने लाल सेना का कड़े शब्दों में विरोध किया व् सोवियत संघ से अपनी स्वतंत्रता के लिए आवाज उठानी शुरू कर दी.

FCT-6241

यह क्षेत्र 1924 में गणराज्य बना और 1925 में स्वतंत्र उज़्बेकिस्तान सोवियत समाजवादी गणराज्य बना.

FCT-6242

सोवियत संघ के टूटने के बाद, उज़्बेकिस्तान ने 1991 में अपनी स्वतंत्रता प्राप्त की और एक संवैधानिक गणराज्य बन कर विश्व के सामने आया.

FCT-6243

1991 से लेकर 2016 तक उज़्बेकिस्तान पर राष्ट्रपति Islam Karimov का शासन रहा.

FCT-6244

उज़्बेकिस्तान की संस्कृति और परंपरा में बड़ों का आदर प्राचीन समय से चला आ रहा है. उदाहरण के तौर पर उज्बेकिस्तान में बड़े बुजुर्गों का बेहद आदर किया जाता है वह उनसे ऊंची आवाज में बात नहीं की जाती.

FCT-6245

उज्बेक परंपरा के अनुसार, सबसे सम्मानित अतिथि को घर के प्रवेश द्वार से दूर बैठा कर आदर सम्मान दिया जाता है.

FCT-6246

उजबेक संस्कृति के अनुसार अभिवादन के लिए हाथ मिलाने की प्रथा पुरुषों तक ही सीमित है.

FCT-6247

इस देश के पुरुष, महिलाओ से अभिवादन करने के लिए अपने दाहिने हाथ को अपने दिल पर रख कर नमन करके बधाई देते है.

FCT-6248

इस देश में भोजन के रूप में प्रयोग किए जाने वाले Lepioshka (जोकि एक तरह का ब्रेड होता है) को लेकर भी एक अजीब प्रथा प्रजलित है.

FCT-6249

Lepioshka ब्रेड को कभी भी उल्टा करके नहीं रखा जाता है और न ही इसे जमींन पर रखा जाता है चाहे यह किसी बेग के अंदर ही क्यों न हो. इस ब्रेड को लेकर कहा जाता है अगर इसे उल्टा किया जाता है तो यह जीवन में बुरी किस्मत व् दुख दर्द का प्रतीक बन जाता है.

FCT-6250

इस देश के में रहने वाली अधिकांश नागरिक जनसंख्या उज़बेक्स लोगो की हैं. जो देश की आधिकारिक भाषा Uzbek बोलते हैं.

FCT-6251

Uzbekistan में दूसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा Russian language है.

FCT-6252

Uzbekistan में सुन्नी मुसलमानों की आबादी सबसे ज्यादा है और यह लगभग 88 प्रतिशत है, लेकिन उज़्बेकिस्तान के मुस्लिम लोग धर्मनिरपेक्ष होते हैं जिन्हे अन्य किसी धर्म से कोई परेशानी नहीं होती.

FCT-6253

उज़्बेकिस्तान के लोगो को तरह-तरह के भोजन करना पसंद है.उदाहरण के तोर पर इन लोगो के भोजन में ईरानी, ​​अरब, भारतीय, रूसी व् चीनी व्यंजनों की छलक देखने को मिलती है.

FCT-6254

उज़्बेकिस्तान का राष्ट्रीय भोजन पालोव है जिसे प्लोव नाम से भी जाना जाता है व् इसे बनाने में मटन, चावल, प्याज और कद्दूकस की हुई गाजर का उपयोग किया जाता है.

FCT-6255

पालोव को लेकर ऐसा माना जाता है कि इस भोजन कि खोज सिकंदर महान के रसोइयों ने कि थी. लेकिन समय के सात इस भोजन को अधिक स्वादिष्ट बनाने के लिए इसमें कद्दू, मिर्च या सूखे टमाटर जैसी सामग्रियों को डाला जाने लगा.

FCT-6256

Uzbekistan की अर्थव्यवस्था 2015 में आठ प्रतिशत तक बढ़ी थी, लेकिन फिर भी यह देश एशिया में सबसे कम विकसित और सबसे गरीब देशों में से एक है.

FCT-6257

इस देश के शहरी लोग ग्रामीणों से दुगनी कमाई करते हैं.

FCT-6258

उज़्बेकिस्तान दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कपास निर्यातक और पांचवां सबसे बड़ा कपास उत्पादक देश है. इस देश कि अर्थव्यवस्था में कपास कि खेती का बहुत महत्व है.

FCT-6259

Uzbekistan विश्व के विभिन्न देशों को सोना, तेल और प्राकृतिक गैस के साथ-साथ Uranium उपलब्ध कराता है. लेकिन इस निर्यात से होने वाली सारी कमाई पर राष्ट्रपति और उनके शासक वर्ग का अधिकार होता है.

FCT-6260

Uzbekistan की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कपास, सोना, यूरेनियम और प्राकृतिक गैस सहित कमोडिटी उत्पादन पर निर्भर करती है.

FCT-6261

Uzbekistan के पास दुनिया का चौथा सबसे बड़ा सोने का भंडार जमा है. यह देश प्रतिवर्ष 80 टन सोना खदान से निकलता है,

FCT-6262

उज्बेकिस्तान को प्रति वर्ष सोना उत्पादन के मामले में विश्व में 7 स्थान हासिल है.

FCT-6263

उज्बेकिस्तान में दुनिया की सबसे बड़ी Open-Pit Gold Mine, Qizilqum रेगिस्तान में पाई जाती है.

FCT-6264

यह देश Uranium उत्पादन की दृष्टि से विश्व में 17 वें स्थान पर है.

FCT-6265

The Uzbek National Gas Company प्राकृतिक गैस उत्पादन में दुनिया में 11 वें स्थान पर है.

FCT-6266

Uzbekistan की GDP - प्रति व्यक्ति (PPP) $ 7,000 (2017 के अनुसार) डॉलर है.

FCT-6267

उज्बेकिस्तान ने वर्ष 2018 में कुल निर्यात $ 11.38 बिलियन डॉलर व् कुल आयात 11.44 बिलियन डॉलर का किया था.

FCT-6269

Uzbekistan का सम्पूर्ण भौगोलिक क्षेत्र समतल, रेगिस्तानी व् स्थलाकृति जमींन के अंतर्गत आता है.

FCT-6270

Uzbekistan के पूर्व में लगभग 80% एरिया पर पर्वत चोटिया है.

FCT-6271

Uzbekistan का सबसे ऊँचा स्थान समुद्र तल से 4,643 मीटर (15,233 फीट) ऊँचा है.

FCT-6272

2002 में, पुरातत्वविदों ने Uzbekistan के एक सुदूर हिस्से में प्राचीन पिरामिडों की एक श्रृंखला की खोज की थी जिन्हें 2,700 साल पुराना माना जाता है.

FCT-6273

उज्बेकिस्तान के The Ugam-Chatkal National Park पर्यटन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण स्थान है व् इस पार्क में स्तनपायी जीवो की 44 प्रजातिया, 230 पक्षी प्रजातिया और पौधों की 1168 प्रजातिया पाई जाती है.

FCT-6274

The Ugam-Chatkal National Park में जीवो की प्रजातियों में भालू, भेड़िये, लाल मरमट, लिनेक्स, हिम तेंदुए और जंगली मेढ़े शामिल हैं.

FCT-6275

वर्तमान में Uzbekistan में पानी की भारी कमी है,उदाहरण के तोर पर इस देश में भूमिगत जलाशयों व् प्राकृतिक नदियों के जल की कमी देखी गई है.

FCT-6276

इस देश में इंसान तो क्या पेड़-पौधे भी जल के लिए तरसते है क्युकी उज्बेकिस्तान में वर्षा नाम मात्र ही होती है.

FCT-6277

Uzbekistan के प्राकृतिक संसाधनों में प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम, कोयला, सोना, यूरेनियम, चांदी, तांबा, सीसा और जस्ता, टंगस्टन, मोलिब्डेनम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.

FCT-6278

उज़्बेकिस्तान में 1991 के बाद पहला आम चुनाव 2016 में किया गया था.क्युकि इस समय अवधि के दौरान इस देश में एक ही राष्ट्पति का शासन रहा जिनका नाम Islam Karimov था.

FCT-6279

उज़्बेकिस्तान मध्य एशिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है और इस देश के अधिकांश लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं.

FCT-6280

Uzbekistan के लोगो का पसंदीदा सूप lagman है जिसे ये लोग बड़े चाव से पीते है. यह शूप गाजर, टमाटर, प्याज, मटर,मांस, मसाले, आलू, पास्ता और जंगली प्लम को मिक्स करके बनाया जाता है.

FCT-6282

उज्बेकिस्तान में भी भारत की तरह विवाह के समय कई प्रकार के लोकगीत गाए जाते हैं.

FCT-6283

Uzbekistan का बुखारा प्रांत सोने के बने धागों के साथ वस्त्रो पर कढ़ाई के लिए जाना जाता है.

FCT-6284

इस देश का लोकप्रिय खेल Soccer और Tenis है.इसके इलावा यहां के युवा साइकिल चलाना, मुक्केबाजी, कुश्ती और जिमनास्टिक जैसे खेल भी खेलते है.

FCT-6285

देश के पर्यटकों में ऊंट ट्रैकिंग, लंबी पैदल यात्रा, बर्ड वॉचिंग, राफ्टिंग और स्कीइंग बेहद लोकप्रिय है.

FCT-6286

Uzbekistan की राजधानी ताशकंद इस देश का सबसे बड़ा शहर है व् राष्ट्र का आर्थिक और राजनीतिक केंद्र है. ये शहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बस सेवा और मेट्रो सेवा से लेस है.

FCT-6287

Uzbekistan में कानून को सख्ती से लागू किया जाता है व् कानून तोड़ने वालो को सख्त सजा दी जाती है. इस देश में पुलिस के साथ गलत व्यवहार करने पर भी सख्त सजा दी जाती है.

FCT-6288

इस देश में समलैंगिकता गैरकानूनी है और 20 वर्ष से कम आयु के युवाओ को ड्रग्स, तंबाकू और शराब का उपयोग करना भी जुर्म के दायरे में आता है.

FCT-6289

इस देश में सार्वजानिक स्थानों पर फोटो खींचना भी एक जुर्म है.

FCT-6290

Uzbekistan की कुल जनसंख्या 29,748,859 है.

FCT-6291

इस देश की मुद्रा का नाम Uzbekistan Som (UZS) है.

FCT-6292

Uzbekistan में कृषि योग्य भूमि 62.6% है लेकिन पानी की कमी के कारण उज्बेकिस्तान में कृषि कम ही की जाती है.

FCT-6293

Green tea इस देश का प्रतिदिन पिया जाने वाला लोकप्रिय पेय प्रदार्थ है.

FCT-6235

Uzbekistan का प्राचीन इतिहास फारसी साम्राज्य से जुड़ा है व् इस देश को चौथी शताब्दी ईसा पूर्व में फ़ारसी राजा सिकंदर महान द्वारा जीता गया था जिसके बाद यह देश लंबे अरसे तक फ़ारसी साम्राज्य का हिस्सा रहा.

FCT-6236

आठवीं शताब्दी के दौरान, अरब सेनाओं ने इस क्षेत्र पर अपना वर्चस्व कायम किया था और यहां रहने वाली खानाबदोश तुर्क जनजातियों को इस्लाम धर्म में परिवर्तित कर दिया गया था.

FCT-6237

13 वीं शताब्दी में चंगेज खान के तहत मंगोलों ने सेल्जुक तुर्क से इस क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था, और यह बाद में 16 वीं शताब्दी तक तैमूरलंग द ग्रेट के साम्राज्य हिस्सा रहा.

FCT-6238

इस क्षेत्र पर16 वी शताब्दी के प्रारंभ में Uzbeks ने आक्रमण कर दिया व् इस क्षेत्र को यहाँ के प्राचीन समय से रहते आए निवासियों के साथ अपने क्षेत्र में विलय कर लिया.