Facts on Monaco in hindi, Monaco ! मोनाको देश से जुड़े रोचक तथ्य

FACTS ON MONACO IN HINDI, MONACO ! मोनाको देश से जुड़े रोचक तथ्य

FCT-6176

मोनाको ग्रैंड प्रिक्स रेसिंग (The Monaco Grand Prix) आयोजन के लिए विश्व भर में जाना जाता है व् जिसे ये देश हर साल होस्ट करता है.

FCT-6177

मोनाको के पास स्वयं की रक्षा प्रणाली नहीं है इस देश की रक्षा फ्रांस की आर्मी के द्वारा की जाती है.

FCT-6178

इस देश के मूल निवासी अल्पसंख्यक हैं व् इस देश में विदेशी नागरिको की संख्या अधिक है.

FCT-6179

Monaco में सबसे बड़ी आबादी फ्रांसीसी लोगो है, जिसके बाद इतालवी और ब्रिटिश देशो के लोगो की हैं और मोनाको के मूल निवासी मोनाको की आबादी के पाँचवें हिस्से से भी कम हैं.

FCT-6180

इस देश में सर्वाधिक संख्या ईसाई धर्म के लोगो की है.

FCT-6181

Monaco वासिओ के लोकप्रिय भोजन की लिस्ट बहुत बड़ी है, जिन में Barbagiuan, Fougasse, Socca और Sto Coffee, कुछ अन्य पारंपरिक खाद्य पदार्थ यह के लोगो की पहली पसंद है.

FCT-6182

1910 में निर्मित The Oceanographic Museum, मोनाको के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक आकर्षणों में से एक है, आप संग्रहालय में गहरे समुद्र में शिकारियों और उष्णकटिबंधीय मछली देख सकते हैं.

FCT-6183

मोनाको की 98% आबादी साक्षर है व् इस देश में शिक्षा पर अधिक बल दिया जाता है.

FCT-6184

Monaco में 6 से 16 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए शिक्षा अनिवार्य है व् इस उम्र के बच्चो को हर हाल में स्कूल पहुंचना माता पिता के आवश्यक कार्यो में से एक है.

FCT-6185

Monaco की परंपरा के अनुसार बड़े बुजर्गो का सम्मान करना मोनाको वासियो का अहम् कर्तव्य होता है. इस देश के लोग घर के बड़ो से तेज आवाज में बात नहीं करते.

FCT-6186

शराब की भठ्ठी, चॉकलेट फैक्टरी और आटा मिल बीसवीं सदी की शुरुआत में मोनाको में विकसित किए गए पहले उद्योग थे.

FCT-6187

मोनाको के लोग शांत स्वभाव व् मेल मिलाप वाले होते है. यही कारण है की इस देश में जीवन प्रत्याशा दर 89.5 साल है.

FCT-6188

इस देश की आधिकारिक भाषा फ्रेंच है और इस देश में आम बोली जाने वाली भाषाएँ , फूल, अंग्रेजी और इतालवी है.

FCT-6189

Monaco की अर्थव्यवस्था इस देश के कसीनो व्यापर , समुंद्री व्यापर और टूरिस्ट व्यापर के दम पर खड़ी है.

FCT-6190

Monaco में तंबाकू, टेलीफोन नेटवर्क और डाक सेवा सहित कई क्षेत्रों में मोनाको सरकार का एकाधिकार है व् यह देश के लिए राजस्व लाने में मदद करता है

FCT-6191

वर्ष 2015 के अनुमानों से पता चलता है कि Monaco का राष्ट्रीय उत्पाद 5.748 बिलियन डॉलर था.

FCT-6192

Monaco को विश्व के अमीर देशो में गिना जाता है व् यहां प्रति व्यक्ति आय $ 200,000 डॉलर है.

FCT-6193

इस देश का हर दूसरा व्यक्ति करोड़पति है.

FCT-6194

Monaco की बेरोजगारी दर 2% है अर्थात इस देश के हर 100 लोगो में से 98 की गिनती नौकरी या व्यापार करने वाले लोगो में होती है.

FCT-6195

Monaco की सरकार राष्ट्रीय आए के आकड़े कभी प्रदर्शित नहीं करती, बस अनुमान के आधार पर ही कहा जा सकता है इस देश की राष्ट्रीय आय इतनी अधिक है की इस देश का कोई भी नागरिक गरीब नागरिक की श्रेणी में नहीं आता.

FCT-6196

19 वीं शताब्दी की शुरुवात में Monaco की अर्थव्यवस्था काफी हद तक बढ़ गई थी क्युकी इस समय दौरान फ्रांस ने रेल मार्ग के द्वारा पर्यटकों को Monaco तक पहुंचने के लिए यातयात आसान बना दिया था.

FCT-6197

Monaco की विभिन्न कंपनियों की कुल आय 5.748 बिलियन डॉलर प्रतिवर्ष है जोकि इस देश की वार्षिक GDP आय का लगभग 75% है.

FCT-6198

Monaco को पर्यटन से वार्षिक राजस्व का लगभग 15% प्राप्त होता है.

FCT-6199

2015 में बेंको में जोड़ी गई संपत्ति के कारण देश की GDP में 8.42 गुना अधिक उछाल दर्ज किया गया था, और अब Banking GDP के लिहाज से मोनाको में एक विशाल क्षेत्र बन कर उबरा है.

FCT-6200

Monaco की आधिकारिक मुद्रा यूरो है और मोनाको में फ्रांस की मुद्रा को भी आसानी से चलाया जा सकता है.

FCT-6201

मोनाको के निवासी देश में खरीदी गई सभी वस्तुओं और सेवाओं पर 19.6% मूल्य वर्धित कर (वैट टैक्स) का भुगतान करते हैं.

FCT-6202

मोनाको की लिकटेंस्टीन और कतर के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी GDP $ 115,700 ( देश की जनसँख्या के अनुसार) है.

FCT-6204

Monaco की पर्यावरण बेहद शांत व् खूबसूरत है. उदाहरण के तोर पर इस देश में चलने वाली समुंद्री हवाएं इस देश को सदैव तरोताजा देश बनाती है.

FCT-6205

Monaco में वर्ष के लगभग 300 दिन धूप रहती है क्युकी इस देश के वातावरण में अधिक बदलाव न होकर पुरे साल शांत व् हवादार वातावरण बना रहता है.

FCT-6206

इस देश का कुल क्षेत्रफल 2.02 वर्ग किमी है जिसकी चौड़ाई के एक सिरे से दूसरे सिरे को पैदल नापने में मात्र 56 मिनट लगते है.

FCT-6207

इस देश का स्थलीय इलाका पहाड़ी, ऊबड़-खाबड़, पथरीला है.

FCT-6208

एक छोटा सा देश होने के कारण Monaco के भूगोल में अधिक विविधता नहीं है.

FCT-6209

Monaco को विश्व का सबसे सुरक्षित देश माना जाता है क्युकी इस देश अपराध ना के बराबर होते है.

FCT-6210

मोनाको की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का नाम AS Monaco FC है और ये टीम फ्रेंच फ़ुटबॉल की शीर्ष लीग में खेलती है.

FCT-6211

Monaco की सबसे प्रसिद्ध इमारत प्रिंस पैलेस (The Prince's Palace of Monaco) है, इसके बाद मोनाको कैसीनो (The Monte Carlo Casino) है.

FCT-6212

Monaco का ओशनोग्राफिक संग्रहालय (The Oceanographic Museum) दुनिया में अपनी तरह का सबसे प्रसिद्ध संस्थान है.इस संग्रहालय में मोनाको की प्राचीन रियासत से जुडी बहुत सी दुरलग वस्तुए राखी गई है.

FCT-6213

इस देश की जनसँख्या को स्टेडियम के लिहाज से जाए तो देश की आधी से अधिक आबादी लुईस II स्टेडियम (Louis II Stadium) में रह सकती है.

FCT-6214

Monaco के विश्वविद्यालय को मोनाको का अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय भी कहा जाता है

FCT-6215

2016 में, Monaco ने अपने क्षेत्र के निकटतम नीस हवाई अड्डे में एक शेयरधारक बनने में रुचि दिखाई थी.

FCT-6216

Monaco के मोंटे-कार्लो कैसीनो में James Bond सीरीज की फिल्म के खुश सीन फिल्माए गए है.

FCT-6217

The Monte Carlo Casino 153 साल पहले 1863 में मोनाको में खोला गया था.

FCT-6218

Monaco के मूल निवासी को यहां जुआ खेलने और Casino में जाने की अनुमति नहीं है. यह नियम देश की सरकार द्वारा लगाया गया है, जो नहीं चाहती है कि उसके नागरिक उनके पैसे को छीनें.

FCT-6219

Casino व्यापार देश के लिए आय का एक स्रोत है और अपने निवासियों को रोजगार प्रदान करता है.

FCT-6220

इस देश में हवाई अड्डा नहीं है और हवाई सफर के लिए सिर्फ हेलीपैड बनाएं गए है.

FCT-6221

Monaco विश्व का दूसरा सबसे छोटा देश होने के साथ-2 एक मान्यता प्राप्त देश भी है.

FCT-6222

Monaco ने 8 जनवरी 1297 को Republic of Geneva से अपनी स्वतंत्रता प्राप्त की थी.

FCT-6223

Grimaldi Family मोनाको के शाही परवारो में से एक था जिश्ने मोनाको पर आधिकारिक रूप से एक संप्रभु राज्य बनने से पहले 1297 से लगभग 600 वर्षों तक शासन किया था.

FCT-6224

1956 में, अमेरिकी अभिनेत्री Grace Patricia Kelly ने Rainier III (मोनाको के राजकुमार) से शादी की, और इस प्रकार Grace Patricia Kelly मोनाको की राजकुमारी की गद्दी तक जा पहुंची.

FCT-6225

पुरातत्व प्रमाणों से पता चला है कि Monaco में इंसानो की प्रजाति 300,000 वर्षों से चली आ रही है अर्थात मोनाको में लाखो साल पुराने मानव प्रजाति के अवशेष मिले है.

FCT-6226

Monaco के मूल निवासियों को मोनागास्क कहा जाता है

FCT-6227

मोनाको में सरकारी मान्यता प्राप्त जुवा सैकड़ो वर्षो से खेला जाता रहा है. उदाहरण के तोर पर Monaco में जुआ खेलने के लिए कैसिनो की शुरुवात 19 वी शताब्दी में की गई थी.

FCT-6228

Monaco का पहला कैसीनो (Casino de Monte-Carlo) 1863 में खोला गया था.जिसमे मोनाको के आम लोगो को जाने की अनुमति नहीं थी.

FCT-6229

मोनाको में प्राचीन समय से रोमन कैथोलिक की परंपराओं का सम्मान किया जाता रहा है.

FCT-6230

मोनाको के एक मात्र अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना 1986 में की गई थी.

FCT-6231

मोनाको का शासन एक संवैधानिक राजशाही रियासत के आधार पर चलता है जिसे Grimaldi House कहा जाता है व् इसी घर के वंशज का शासन इस देश पर चलता है.Monaco का सत्तारूढ़ घर यूरोप का सबसे पुराना शासक घर है.

FCT-6232

Grimaldi House, इसका यह नाम गेनोइज़ संस्थापक Grimaldo से उत्पन्न हुआ था.

FCT-6233

Monaco का राष्ट्रीय ध्वज इंडोनेशिया के समान है और ध्वज के आकार में एकमात्र अंतर है, मोनाको की तुलना में इंडोनेशियाई ध्वज थोड़ा चौड़ा है.

FCT-6234

Monaco की संस्कृति व् परंपरा रोमन कैथोलिक की परंपराओं के इर्द गिर्द घूमती है. उदाहरण के तोर पर मोनको के त्योहारों में ,शादी समारोह इत्यादि रोमन कैथोलिक परपरा के अनुसार किए जाते है.