Facts about Uber In Hindi, उबर के बारे में रोचक तथ्य

FACTS ABOUT UBER IN HINDI, उबर के बारे में रोचक तथ्य

FCT-6550

उबर कंपनी की नींव “Travis Kalanick “और “Garrett Camp” ने मिलकर

FCT-6551

रखी थी।

FCT-6552

उबर ने अपनी एप्लीकेशन 2011 में लांच की थी।

FCT-6553

उबर कंपनी के सबसे पहले एम्प्लॉई का नाम “Ryan Graves” था। इनका पोस्टिंग जनरल मैनेजर के तौर पर हुई थी। बाद में ये कंपनी के ceo बन गए।

FCT-6554

उबर अपनी के पॉलिसी के तहत हर कैब ड्राइवर को आईफोन देती है, ताकि वह सही लोकेशन जानकर सही टाइम पर पहुंच सके।

FCT-6555

जब आप उबर कैब का पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करते है, तो पैसे उबर के हॉलैंड अकाउंट में जाते है, यानि आपके पैसे डॉलर में बदल जाते है।

FCT-6556

उबर ब्लैक नाम की सर्विस लेने पर आपको बीएमडब्लू से लेकर मर्सडीज तक की सर्विस मिल जाएगी। इस सर्विस के लिए आपको 25 रुपये प्रति किलोमीटर का चार्ज देना पड़ेगा।

FCT-6557

उबर लगभग 633 शहरो में अपनी सर्विस प्रोवाइड करती है।

FCT-6558

उबर कंपनी हेलीकॉटर और सेल्फ ड्राइविंग की भी सर्विस ला चुकी है।

FCT-6559

उबर कंपनी फूड ऑर्डरिंग सर्विस का भी बिज़नेस करती है।

FCT-6560

आज के समय मे Uber कंपनी में कुल 16,000 एम्प्लॉई है, इनमे से 9882 एम्प्लॉई यूनाइटेड स्टेट के है।

FCT-6561

उबर एक “Global Transporatation Company” है।

FCT-6562

सन 2011 तक उबर नाम “Uber Cab” था। टेक्सी ऑपरेटर की शिकायत पर उबर कैब को अपने नाम से कैब शब्द हटाना पड़ा