Facts About Lord Shiva In Hindi, भगवान शिव के बारे में रोचक तथ्य

FACTS ABOUT LORD SHIVA IN HINDI, भगवान शिव के बारे में रोचक तथ्य

FCT-6385

शंकर भगवान की तीसरी आंख इसलिए बंद रहती है, क्योकि भगवान शिव को संहार का देवता माना जाता है।

FCT-6386

समुंद्र मंथन के दौरान निकले हुए विष को पी लेने की वजह से भगवान शिव का शरीर नीला पड़ गया था। तब से इनको नीलकंठ के नाम से भी जाना जाने लगा।

FCT-6387

भगवान शिव अनादि है, अनादि का अर्थ होता है, जो हमेशा से था ,हमेशा है और हमेशा से रहेगा। इसीलिए भगवान शिव का कोई माता-पिता नही है।

FCT-6388

कथक, भरतनाट्यम करते वक्त भगवान शिव की जो मूर्ति रखी जाती है उसे नटराज कहते है।

FCT-6389

शिव लिंग टूट जाने पर उसकी पूजा की जाती है, लेकिन बाकी किसी और देवी -देवता की टूटी हुई मूर्ति की पूजा नही की जाती है।

FCT-6390

शंकर भगवान और माता पार्वती की जिस दिन शादी हुई थी , उस दिन को शिवरात्रि के रूप में मनाते है।

FCT-6391

भगवान शिव की एक बहन भी थी अमावरी, जिसे माता पार्वती की जिद्द पर खुद हर हर महादेव ने अपनी माया से बनाया था।

FCT-6392

भगवान शंकर पर कभी भी केतकी का फूल नही चढ़ाया जाता, क्योंकि यह ब्रह्मा जी के झूठ का गवाह बना था।

FCT-6393

भगवान शिव ने गणेश जी का सिर इसलिए काटा था , क्योकि भगवान शिव को माता पार्वती से मिलने नही दिया था।

FCT-6394

भोले बाबा ने तांडव करने के बाद सनकादि के लिए चौदह बार डमरू बजाया था. जिससे माहेश्वर सूत्र यानि संस्कृत व्याकरण का आधार प्रकट हुआ था। शिवलिंग पर कभी भी बिना पानी के बेलपत्र नही चढ़ाया जाता है।

FCT-6395

शिवलिंग के साथ -साथ शंकर भगवान पर भी शंख से जल नही चढ़ाया जाता है। क्योकि शंकर भगवान ने अपने त्रिशूल से शंखचूड़ को भस्म कर दिया था। और शंखचूड़ की हड्डियों से ही शंख बना था।

FCT-6396

शंकर भगवान के गले मे लिपटे हुए सांप का नाम वासुकि है। यह सांप शेषनाग के बाद नागों का दूसरा राजा था।

FCT-6397

भगवान शिव की जटाओं में रहने का वरदान चंद्रमा को मिला हुआ है।