अभी अभी मिली जानकारी के मुताबिक,
दिल्ली में ज़ोरो की सर्दी पड़ रही हैं जिसके कारण हमारे एडमिन के घर अजीबोग़रीब घटाएँ हो रही हैं.
एडमिन की मुर्गी बर्फ़ के अंडे दे रही हैं.
उसकी गाय दूध न देकर डायरेक्ट आइसक्रीम दे रही हैं.
उसके बाथरूम के नल से बर्फ़ की सिल्लियां निकल रही हैं.
और उसकी बीवीतो बर्फ़ का पुतला बन गयी हैं इसलिए वो उसे आग में पिघलने की कोशिश कर रहा हैं.
Dilli ki sardi jokes
बैंक मैनेजर: ये क्या अजीब सा हस्ताक्षर है?“@/e”संता: ये हस्ताक्षर मेरी दादी के हैं!बैंक मैनेजर: ऐसा अजीब सा हस्ताक्षर? क्या नाम है उनका?संता: जलेबी बाई…
When i Work from Home,न घर का रहता हूँ न घाट का
When i Work from Home,
न घर का रहता हूँ न घाट का
पुराने जमाने में जब कोई अकेला बैठकर हंसता था
, तो लोग कहते थे… कि इसपर कोई भूत- प्रेत का सांया है..!!
आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है तो कहते हैं…
मुझे भी SEND कर दे 😝😝
सन्नाटा छा गया पुरे संसद मे जब राहुलगांधी
ने खड़े होकर जोर से कहा😱
.
.जब राष्ट्रगान मे द्रविड का नाम आ सकता है
तो फिर कोहली का क्यो नही ।😂😂😂😂😂