शादी के 5 साल बाद...
वैलेनटाइन डे के दिन पति बीवी के लिए सफेद
गुलाब लाया।
बीवी : ये क्या सफेद गुलाब?
वैलेनटाइन डे के दिन तो रेड रोज देते हैं ना??
पति : अब जिंदगी में प्यार से ज्यादा
शांति की जरूरत है...!!
जिन लड़कों की गर्लफ्रेंड नही होती,
वो जलन के मारे 14 फरवरी को डंडा लेकर “शिवसैनिक” बन जाते है
(लड़की दुकानदार से)
भैया आपके पास ऐसा वैलेंटाइन डे कार्ड है जिसमें लिखा हो..
“तुम मेरा पहला और आखिरी प्यार रहोगे”
.
दुकानदार:- हां है
लड़की:- ठीक है भैया 10 दे दो! 😀
पप्पू का रोज़ डे पर एक्सीडेंट हो गया.
बंटी उसकी खबर लेने गया और बोला,
“भाई जब कार लड़की चला रही थी, तो तुम्हें सड़क से दूर चलना चाहिए था.”
पप्पू: कौन सी सड़क यार, मैं तो पार्क में रोज़ लेने के लिए बैठा हुआ था