लोगों को पता नहीं कैसे सच्चा
प्यार मिल जाता है...
.
हमें तो सुबह पलंग के नीचे
उतारी चप्पल नहीं मिलती।
😝😝
बिहार अकेली ऐसी जगह है जहाँ “टॉपर” दुबारा एग्जाम देता है.. बाकी जगह “सप्लीमेंट्री” वाले देते है..बिहार में बहार है …टॉपरे फरार है …
पप्पू का रोज़ डे पर एक्सीडेंट हो गया.
बंटी उसकी खबर लेने गया और बोला,
“भाई जब कार लड़की चला रही थी, तो तुम्हें सड़क से दूर चलना चाहिए था.”
पप्पू: कौन सी सड़क यार, मैं तो पार्क में रोज़ लेने के लिए बैठा हुआ था
👩_लड़की- जानू तुम इतने 😘
स्वीट क्यों हो ?
👨_लड़का- मेरे पैदा होते ही मेरे घरवालों
ने मुझे चाशनी में डुबो दिया था :