HAPPY NEW YEAR
It is time to forget the past and start a new beginning.
इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो
सोचा किसी अपने से बात करेअपने किसी खास को याद करेकिया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने कादिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे |
आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से
विद्या मिले सरस्वती माता से
खुशिया मिले इस रब से
और प्यार मिले सब से
ये दुआ है हमरे दिल से
” न्यू ईयर मुबारक हो ”
सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी को याद करे.
किया जो फैसला नए साल कि शुभकामनाये देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करे ।