माँ जो भी बनाये उसे बिना नखरे किये खा लिया करो क्योकि दुनिया में ऐसे लोग भी है जिनके पास या तो खाना नहीं होता या माँ नहीं होती...
विश्वास रखो उस भगवान् पे
कभी ज्यादा मांगो नहीं
कम वो कभी देगा नहीं
हमसफ़र खूबसूरत नहीं
बल्कि सच्चा होना चाहिए
संता- यार शादी के जोड़े कौन बनाता है????
,
बंता - भगवान बनाता है????
संता - ओ तेरी की ,,,,,
मै तो दर्जी को दे आया।
.." 😜😜😜😜 😝😝😝
डर मुझे भी लगा फांसला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर.
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई,
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर…..!!