ये चॉकलेट डे,रोज डे,प्रोपोज़ डे,
वैलेंटाइन डे ये सब शादी के पहले के
चोंचले है
.
शादी के बाद तो नाश्ता दे,खाना दे,चाय दे,
रजाई दे, सोने दे और जीने दे भाई
जीने दे...!!
Click Here To Read Full Post
अगर दिन का
1.5 जीबी डेटा भी कम
पड़ता है तो
पक्का तुम भयंकर
बेरोजगार हो
मई २०१९ का सबसे बड़ा डॉयलाग होगा,
कितने आदमी थे ?
दो आदमी थे सिर्फ दो ,
और तुम २२ फिर भी हार गए |
फैन तो हमारे भी
बहुत है,
पर सर्दी की
वजह से घरवाले
चलाने नहीं देते..
बेलन एक ऐसा यंत्र है जिससे
रोटी गोल होती है और पति सीधा..!!
एक शराबी अपने दोस्त से -आज तब तक पियेंगे
जब तक वो सामने वाले 3 पेड़ 6 नहीं दिखने
लगेंगे
बार टेंडर -बस करो भाई,सामने एक ही पेड़ है
अब क्या जंगल बनाओगे....
ठंड इतनी है
कि मच्छर भी आकर बोलता है
भाई काटूंगा नहीं,
बस थोड़ी देर रजाई में रहने दो..!!
@shankarrao-54
@Vishal1498
@Manish1958
@Vimal
@Nk