बहुत दूर
तक जाना पड़ता है
ये जानने के लिए,
की करीब कौन है
Click Here To Read Full Post
किसी ने पूछा
इस दुनिया में आपका
अपना कौन है....
मैंने हँसकर कहा-समय
अगर वो सही,तो सभी अपने
वरना कोई नहीं...!!
मीठे बोल की
दो बूँद
रिश्तों को पोलियो
से बचाती है
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता
बस वक्त अच्छा और बुरा होता है
मुस्कुराना एक कला है
जिसने इस कला को सीख लिया
वो जीवन में कभी दुखी हो ही नहीं सकता
मैंने भी बदल दिए है
उसूल-ए-जिंदगी,
जो याद करेगा..
अब सिर्फ वही याद रहेगा..!!
बेहिसाब हसरतें
न पालिये
साहब
जो मिला है
उसे संभालिये..!!
त्याग दी सब ख्वाहिशें
कुछ अलग करने के लिए
“राम” ने खोया बहुत कुछ
“श्री राम” बनने के लिए
जिनका कद ऊँचा होता है
वो दूसरों से झुक कर ही बात करते हैं
हर सफलता संघर्ष से होकर गुजरती है
बिना संघर्ष के सफलता की कल्पना भी नहीं की जा सकती
@Manoj1301
@R
@Philip
@Vijay
@Dinanath