दिवाली पर स्लोगन

दिवाली पर स्लोगन

SL-7722

इस दिवाली में पटाखे नहीं पेड़ लगाओ।

SL-7717

जब दियों से हो सकता है उजियारा तो क्यूँ ले हम पटाकों का सहारा।

SL-7719

दिवाली का जश्न मनाएं पर्यावरण सुरक्षित बनाएं।

SL-7723

चलो सोना और फूल के साथ घर भरें, विस्फोटक और धुएं से नहीं।

SL-7724

यह दीवाली ने अपने अहंकार के पटाखे को जलाओं।

SL-7720

हवा और ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए सुरक्षित दिवाली मनाएं।

SL-7721

ग्रीन दिवाली मनाएं पटाखे से बचें प्रकृति का जश्न मनाएं।

SL-7729

आओं हम साथ मिलकर ये वादा कर ले अपने साथ की यह खुशियों को त्यौहार मनायेंगे बिना पटाकों के साथ! शुभ दिवाली।

SL-7730

हम सब ने मिलकर ठाना है, फटाकें नहीं जलाना हैं, प्रकृति को बचाना हैं, दिल से दिल को मिलाना हैं, इस साल इको फ्रेंडली दिवाली मनाना हैं।

SL-7716

जब हो प्रदूषण मुक्त दीवाली, लायें हर जगह खुश-हाली।

SL-7718

सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं प्रकृति की सुंदरता बनाए।

SL-7725

आओं सब मिलकर वातावरण को बचाएं रोके उसको जो हमारी विरासत को निगल जाएँ।

SL-7726

चिड़िया हमें हसाएं रे, बरखा हम सब को भायें रे, सारा जग हरा भरा हो जाएँ रे, प्रदुषण मुक्त दिवाली मनाकर आओं कुदरत को बचाएं रे!

SL-7727

हम वातावरण को बचायेंगे, तभी तो वातावरण हमें बचायेंगा !! Wishing you a Safe and green Diwali!

SL-7728

आइए रोशनी के त्योहार को दीये के साथ मनाएं और शोर के साथ नहीं। पटाखों को नहीं कहें और ग्रीन दिवाली मनाएं। शुभ दीपावली।